सतना कलेक्टर ने की जिले धर्म गुरुओं संग बैठक

11867

सतना । सतना कलेक्टर श्री अजय कटेसरिया ने सतना जिले के धर्म गुरुओं के संग बैठक आयोजित कर संपूर्ण लाक डाउन हेतु समाज में धर्म गुरुओं का सहयोग मांगा। साथ ही शांति व्यवस्था हेतु समाज के सभी लोगो को आह्वान करते हुए कहा कि कोरोंना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु सभी लोग लॉक डाउन परिस्थितियों का अपने घरों में रह कर के पालन करें। बैठक में सतना जिला पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल, अपर कलेक्टर आई जे खलखो सहित समाज के सभी धर्मो के धर्म गुरु उपस्थित रहे।

11.9K views
Click