बिजली गिरने से 40 बकरियों की मौत, चरवाहा भी जख्मी

9504

महोबा। जनपद महोबा की चरखारी विकास खंड के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सालट में आज बारिश हो रही थी, लेकिन बारिश होते समय अचानक बिजली जंगल के किनारे पर गिरी जहां पर एक चरवाहा ओमप्रकाश रैकवार पुत्र दीनदयाल रैकवार निवासी ग्राम सालट अपनी बकरियां चरा रहा था।

अचानक से बिजली के गिरने से चरवाहा समेत सभी बकरियां बिजली की चपेट में आ गई। जिसमें चरवाहा के शरीर में भी बिजली के छींटे पड़े तथा 40 बकरियां मौत के मुंह में चलीं गईं।

वही बताया जा रहा है कि चरवाहा एक बहुत ही गरीब परिवार का था जिसका जीवन यापन बकरियों के आधार पर चल रहा था, लेकिन अचानक से उसकी सारी बकरियां मरने से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

  • राकेश कुमार अग्रवाल
9.5K views
Click