गेहूं कतरते समय मजदूर हुआ गंभीर रूप से घायल

2348

लालगंज रायबरेली , ट्रैक्टर से गेहूं कतराई के दौरान एक मजदूर का हाथ थ्रेसर में फंस गया और उसकी एक हाथ की पांचो उंगलिया कट गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार सोमवार शाम राजेश कुमार पुत्र श्यामलाल की गेहूं की फसल प्रतापपुर के राम देव यादव के महिंद्रा ट्रैक्टर से कतरी जा रही थी। लालगंज कोतवाली क्षेत्र के अड्डा पर मजरे महाखेड़ा निवासी राहुल कुमार वर्मा पुत्र प्रेम शंकर वर्मा थ्रेसर में लॉक लगा रहा था तभी उसका हाथ थेसर में चला गया जिससे उसकी पांचो उंगली आधी गदेली सहित थ्रेसर की चपेट में आने से कट गई। आनन-फानन में उसे लालगंज सीएचसी ले गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा

2.3K views
Click