एटीएम बदल कर टप्पेबाजी करने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

10800

डलमऊ रायबरेली – भोले भाले लोगों के एटीएम बदलकर उनसे टप्पे बाजी करने वाले एक अभियुक्त को डलमऊ पुलिस ने गिरफ्तार किया है उसके पास से बड़ी संख्या में एटीएम कार्ड व नगदी भी बरामद हुई है। बीते 2 नवंबर को मुराई बाग चौराहे पर इंडिया एटीएम से पैसे निकाल रहे रसूलपुर धरावा निवासी राममिलन व उसकी पत्नी से धोखाधड़ी करके अज्ञात युवको के द्वारा एटीएम बदलकर ₹16000 की टप्पे बाजी की गई थी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था मंगलवार सुबह संदिग्ध वाहन चेकिंग व गस्त के दौरान चौकी इंचार्ज मुराई बाग कांस्टेबल गजेंद्र पाल सिंह के नेतृत्व में थाना हरचंदपुर निवासी अमन सिंह उर्फ सूरज को गिरफ्तार किया गया है तलाशी के दौरान उसके पास से विभिन्न बैंकों के 24 एटीएम व 2450 रुपए की नगदी बरामद हुई है अभियुक्त के पास से पुलिस ने एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया है थाना प्रभारी पवन कुमार सोनकर ने बताया कि भोले भाले लोगों के साथ एटीएम बदलकर धोखाधड़ी करने वाले एक युवक को पकड़ा गया है जिसे जेल भेजा जा रहा है।

रिपोर्ट- विमल मौर्य

10.8K views
Click