कानून को अपने हाथ में ना लें- विनीत सिंह

1410

सलोन रायबरेली-रविवार को कान्हपुर गांव पहुंचकर क्षेत्राधिकारी विनीत सिंह व चौकी इंचार्ज करहिया ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की तमाम समस्याओं का निस्तारण किया।क्षेत्राधिकारी ने बताया कि गांव के ग्राम प्रधान व संभ्रांत लोगो के साथ गांव में चौपाल का आयोजन किया गया।जिसमें सैकड़ो महिला व पुरुष ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर गांव में रास्ते, खड़ंजे, नाली, जमीन सम्बंधित विवादों व आपसी विवादों को मौके पर दोनों पक्षो को बुलाकर निस्तारण किया गया।तथा मौजूद युवाओं को सभी प्रकार के नशे से दूर रहने व कानून को अपने हाँथ में न लेने की जानकारी दी गयी।उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल चलाते वक्त हेलमेट पहनने तथा यातायात के नियमों का पालन करने के निर्देश दिये।गांव के लोगो को बैंक का एटीएम किसी को ना देने के बारे में बताया गया।गांव में कोई घटना या दुर्घटना होने पर या कोई संदिग्ध व्यक्ति के आने पर तुरंत 112 पर फोन करने की सलाह दी गयी।

अनुज मौर्य /प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट

1.4K views
Click