क्लब महिंद्रा में कहीं आप भी तो नही होने जा रहे ठगी के शिकार?

80

लखनऊ – देश के बड़े व्यवसायिक घरानों में गहरी साख रखने वाले आनंद महिंद्रा के नाम को आजकल लखनऊ में क्लब महिंद्रा के इम्प्लाई डुबोने में जुटे हुए हैं, इसकी वजह भी ऐसी है कि आप जानकर हैरान हो जाएंगे, लखनऊ में क्लब महिंद्रा के कर्मचारियों की वजह से महिंद्रा ग्रुप पर लोगों ने सवाल खड़े करने शुरू कर दिए हैं। मोटे कमीशन के चक्कर मे झूठ बोल कर लोगो को फंसाना, क्लब के नाम पर मोटी रकम वसूल कर फरार हो जाना महिंद्रा की विश्वसनीयता पर बड़ा धब्बा बन कर सामने आया है।

जानें क्या है क्लब महिंद्रा (click here)

टूर पैकेज के नाम पर झूठ का बोलबाला

सोशल मीडिया पर लगातार किये जा रहे ट्वीट व पोस्ट को देखा जाए तो निष्कर्ष निकल कर सामने आता है कि महिंद्रा ग्रुप के वेंचर क्लब महिंद्रा के कर्मचारी 25 साल तक टूर पैकेज देने के नाम पर लोगों को गुमराह कर रहे हैं और फिर उनसे पैसे ऐंठकर किनारा कर लेते हैं, लोगों ने सोशल मीडिया पर क्लब महिंद्रा के खिलाफ मुहिम छेड़ना शुरू कर दिया है। जिससे आने वाले समय पर कंपनी को तगड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है।

पैसों की मांग करते कर्मचारी

पढ़ें क्या कहना है महेंद्र का 👇

सोशल मीडिया पर लखनऊ निवासी महेंद्र प्रताप सिंह ने क्लब महिंद्रा के लखनऊ यूनिट की पोल खोल दी, महेंद्र के मुताबिक उन्होंने क्लब क्लब महिंद्रा की जब सदस्यता ली तो उनको विकास अरोरा नाम के सख्श ने बताया गया कि लगभग पांच लाख रूपये देने के बाद वह सदस्य बन जाएंगे और 25 साल तक देश विदेश के हर बड़े शहर की यात्रा कर पाएंगे। जिसमे उन्हें हर साल 7 रातें कम्पनी देगी। जहां पर रिसोर्ट है वहां पर उन्हें क्लब महिंद्रा के रिसॉर्ट्स और जहां पर नही है वहां अन्य पांच या चार सितारा होटल उपलब्ध करवाया जाएगा। साथ ही बताया गया कि एक साथ भुगतान करने पर क्रूज में भ्रमण करने की सुविधाएं भी कम्प्लीमेंट्री दी जाएंगी मगर अब सुविधाएं दिलाने के नाम पर क्लब महिंद्रा के कर्मचारी 50 हजार की मांग कर रहे हैं। साथ क्लब के अलावा किसी अन्य तरह के होटल या रिसॉर्ट्स में रुकने की बात से भी इंकार कर रहे हैं। आरोप है कि लखनऊ कर्मी महीनों फोन नही भी नही उठाते।

एक और सदस्य लक्ष्मी नारायण शुक्ला ने तो यहां तक आरोप लगा दिया कि क्लब महिन्द्रा के लोगो और बुक लेट दिखा कर विकास अरोरा ने जुलाई 2019 में उनसे 48000 रुपए ठग लिए किंतु अब तक उन्होंने न तो सदस्यता दिलाई न ही कोई बात कर रहे हैं। उन्होंने कम्पनी से पैसे वापस दिलवाने की बात भी की है।

तो क्या गिर जाएगी साख?

While most of us are living a fast-moving lifestyle, everyone seeks small breaks to refresh their souls. Pramod…

Posted by Club Mahindra on Wednesday, 19 February 2020

महिंद्रा ग्रुप अपनी विश्वसनीयता के लिए प्रसिद्ध है। हर क्षेत्र में अग्रणी रहने वाले महिंद्रा ग्रुप की साख क्या नवाबो के शहर लखनऊ में गिर जाएगी , ये बड़ा सवाल है ? आने वाले समय मे क्लब महिंद्रा टीम द्वारा ठगी का शिकार बनाए गए लोगो की संख्या यूं ही बढ़ती रही तो निश्चित तौर पर ग्रुप और इसके चेयरमैन आनन्द महिंद्रा की सालों से बनी विश्ववसनीयता पर बड़ा प्रश्नचिन्ह उत्तर प्रदेश से ही लग जायेगा। अब देखना यह है कि कब क्लब महिंद्रा के कर्मचारियो पर महिंद्रा ग्रुप कार्यवाही करता है ?

Click