डीएम ने अस्पताल का किया निरीक्षण, मिली खामियां

24
कौशाम्बी | जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने मंगलवार को जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। अस्पताल के विभिन्न वार्डो में उन्होंने खुद जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने सिटीस्कैन, हड्डी रोग कक्ष, प्रसूता कक्ष, इमरजेन्सी वार्ड, जनरल वार्ड, पैथोलॉजी कक्ष, एमसीएच विंग, अल्ट्रासाउन्ड कक्ष, डायलिसिस कक्ष सहित अन्य वार्डो को भी देखा।
लगभग डेढ़ घंटे की जाँच कार्यवाही में डीएम डायलिसिस कक्ष में पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। डायलिसिस कक्ष में एजेन्सी के द्वारा 03 मशीन ही लगायी गयी है जबकि 06 मशीनों के लगाने की व्यवस्था के लिए प्रावधान किया गया है। इस पर डीएम कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित एजेन्सी संजीवनी के संचालक को कड़ी हिदायत देते हुए कहा है कि तत्काल 03 और मशीनों को लगवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें, अन्यथा एजेन्सी के विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई की जायेगी। अस्पताल के विभिन्न वार्डो का भ्रमण कर वहां पर मरीजों से बात.चीत करके उपलब्ध सुविधाओं जैसे अस्पताल में मिलने वाले भोजन, दवा, सहित अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी भी प्राप्त की। उन्हेंने सभी चिकित्सकों को समय से ओपीडी में बैठने तथा मरीजों को देखने का निर्देश दिया है। निरीक्षण के दौरान सभी डॉक्टर अपने.अपने कक्षों में उपस्थित रहे तथा मरीजों को देखते हुए मिले। जिलाधिकारी ने अस्पताल परिसर का भ्रमण कर साफ.सफाई की व्यवस्था का जायजा भी लिया। अस्पताल परिसर में सामान्य दिनों में भी जल जमाव की समस्या के निराकरण के लिए अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत मंझनपुर को व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश दिया है। उन्होने अस्पताल परिसर की साफ.सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी एमसीएच बिल्डिंग में पंजीकरण काउन्टर पर उपस्थित चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टॉफ को गोल्डेन कार्ड से संबंधित मरीजों के नाम और मोबाइल नम्बर अवश्य दर्ज किये जाने का निर्देश दिया है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 दीपक सेठ व अन्य चिकित्सकगण उपस्थित रहे।
Ajay Kumar

Click