नवरात्र और रमजान पर्व पर तारुन थाना क्षेत्र में खाकी ने निकाली गश्त

5412

अयोध्या। नवरात्र पर्व और रमजान पर्व पर शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील के साथ शुक्रवार की देर शाम प्रभारी निरीक्षक थाना तारुन अशोक यादव अपनी पुलिस फोर्स के साथ तारुन कस्बा, नंसा बाजार, आगा गंज बाजार, रामपुर भगन सहित बाजारों में पैदल मार्च किया।

इस दौरान क्षेत्र के संभ्रांत लोगों से मिलकर सौहार्द बनाने की अपील भी किया। सड़कों पर पैदल गस्त पर भारी तादात में निकली खाकी को देखकर लोगों में सुरक्षा का भाव नजर आया।

  • मनोज कुमार तिवारी
5.4K views
Click