पुलिस की मिलीभगत से चल रहा बालू खनन

1854

तहसीलदार व खनन विभाग ने मारा छापा डंप बालू की सीज

राकेश कुमार अग्रवाल

कुलपहा़ड (महोबा) पुलिस की मिली भगत से बालू खनन का कारोबार जोरों पर है। अजनर थाना के धवर्रा चौकी क्षेत्र में चौकी प्रभारी की नाक के नीचे ग्राम चमरूआ गांव में अवैध खनन का कार्य जारी था । गोपनीय सूचना पर जब तहसीलदार एवं खनन विभाग की टीम ने छापामार कर लगभग 300 घन मीटर बालू जब्त कर ली ।

1.9K views
Click