फैजाबाद जंक्शन में आइसोलेशन कोच की तैयारी – DRM

1832

रिपोर्ट – बिस्मिल्ला खान

अयोध्या । अयोध्या में वैश्विक महामारी कोरोना के प्रकोप को देखते हुए अब रेलवे ने जंक्शन पर ही आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्था होगी। इसके लिए रेल कोच को विशेष तौर पर तैयार किया जा रहा है। रेलवे स्टेशन पर कोरोना संक्रमित पाए जाने वाले यात्रियों को अब जंक्शन पर ही आइसोलेट किया जाएगा।भारतीय रेलवे अब रेल कोच को आइसोलेशन वार्ड के रूप में विकसित करेगा।कोरोना संक्रमण को देखते हुए रेलवे ने जंक्शन पर ही आइसोलेशन कोच स्थापित करने की योजना बनाई है। फैजाबाद जंक्शन पर 12 आइसोलेशन कोच स्थापित किए जा रहे हैं।

एडीआरएम इंफ्रा ने रेलवे जंक्शन पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया है। कोरोना संक्रमण की दृष्टि से संदिग्ध पाए जाने वाले यात्रियों को निश्चित समय के लिए इन कोच में आइसोलेट करने की व्यवस्था होगी।फैजाबाद जंक्शन पर आइसोलेशन वार्ड की तैयारियां का जायजा लेने बुधवार को एडीआरएम इंफ्रा एके पांडेय पहुंचे।उन्होंने बताया कि जंक्शन पर कुल 12 कोविड-19 लिसन को स्थापित करने की व्यवस्था है। इनमें से दो कोच ऐसी होंगे। तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं। जल्दी करो ना संदिग्धों को इन कोचों में आइसोलेट करने की व्यवस्था की जाएगी। निरीक्षण के दौरान मीडियम के साथ रेलवे और चिकित्सा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

1.8K views
Click