रायबरेली न्यायालय कल से रहेगा इतने दिनों के लिए बन्द कारण है ये…

1057

रिपोर्ट – अनुज मौर्य / मनीष श्रीवास्तव रिपोर्ट

रायबरेली । जिस प्रकार जनपद में कोविड-19 के पाँजिटिव केस निकल रहे है! इस दौरान यदि आपको घर से निकलना हैं तो सावधान होकर निकले मास्क जरूर लगाएं और साथ में सैनिटाइजर की शीशी भी रखे। क्योंकि यही दो चीजें हैं जो आप को कोविड-19 से बचा सकती है। और भीड़भाड़ वाले स्थानों से पूरी तरह बच के रहें जैसा कि आज न्यायालय में कार्यरत अर्दली शिव सागर की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव ।उनके पुत्र द्वारा कार्यालय तथा उच्च अधिकारियों को यह अवगत कराया गया है। जिसको देखते हुए जिला अधिकारी के पत्र संख्या 935 / जे0ए0 कोविड-19, दिनांक 26.8.2020में यह निर्देशित किया गया है कि जिस कार्यालय परिसर में कोई भी पाँजिटिव केस पाया जाता है, उस परिसर को 48 घंटे सील करते सैनिटाइज किए जाने की व्यवस्था की गई है। इस बाबत पूर्णता सैनिटाइज कराने हेतु दिनांक 27-8- 2020 एवं 28-8- 2020 को जनपद न्यायालय रायबरेली के समस्त न्यायालय व कार्यालय को पूरी तरह से सील रहेंगे । और दिनांक 29-8- 2020 और 30-8- 2020 को शनिवार एवं रविवार अवकाश के उपरांत सभी न्यायालय 31-8- 2020 को खुलेंगे। इस बाबत जनपद न्यायाधीश रायबरेली अनूप कुमार गोयल ने आदेश संख्या 136/ 2020 दिनांक 26 – 8-2020 को पत्र जारी किया है।

1.1K views
Click