लॉकडाउन खत्म होने तक ज़रूरतमंदों की करता रहूंगा सेवा : अतुल सिंह

1405

रायबरेली

कोरोना वायरस के कारण लाक डाउन से प्रभावित जरुरतमंदो को रोज की भांति आज भाजपा नेता अतुल सिंह ने अपने प्रतिनिधि निशान्त सिंह के द्वारा ऊंचाहार विधानसभा के गौरा ब्लाक के अलावलपुर,मध्वापुर,इच्छा सिंह का पुरवा,जलालपुर धई,गौरा,सुठठा हर्दौ,भोपाल सिंह का पुरवा आदि गांवो मे जरुरतमंदो को खाद्य सामग्री(राशन) वितरण कराया।कलराज मिश्रा ने कहा ने कहा अतुल सिंह लगातार गरीबों की सेवा के कर रहे हैं गरीबो की सेवा करना हम सबका कर्तब्य है।इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष अनुराग मिश्रा,भोला साहू,धुन्नी त्रिवेदी,रामदेव,सुरेन्द्र सिंह,दिनेश मौर्या,योगेन्द्र सिंह,गोलू सिंह,राधेश्याम प्रजापति,मनोज सिंह आदि लोग उपस्थित थे।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

1.4K views
Click