लॉकडाउन का पालन न करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई : राकेश सिंह

244
IMG-20200326-WA0539

दुकानों के सामने बनाये गये गोले, बढ़ाएंगे जिंदगी का दायरा

रायबरेली। कोरोना वायरस दिनों-दिन विकराल रूप धारण करता जा रहा है। महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि होने के साथ ही मौतों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। विशेषज्ञों की माने तो कोरोना वायरस को लॉकडाउन के द्वारा ही हराया जा सकता है। इसीलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समूचे देश में 21 दिनों के लॉकडाउन घोषित किया है। इस लॉकडाउन की अवधि में देश वासियों को मूलभूत आवश्यकताओं जैसे, सब्जी राशन, दूध, दवाओं एवं स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए समस्याओं का सामना ना करना पड़े जिसके लिए शासन की ओर से हर जिले में हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं।

लॉकडाउन के ऐलान के बाद से रायबरेली जिले की शिवगढ़ पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। लोग घरों में रहकर लॉकडाउन का पालन करें जिसके लिए शिवगढ़ थानाध्यक्ष राकेश सिंह कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। क्षेत्र के गांवों एवं कस्बों के साथ ही थाना क्षेत्र की सीमाओं पर पुलिस तैनात है। यही नहीं गांवों एवं कस्बों में चौबीसों घंटे पुलिस तैनात रहने के साथ ही थानाध्यक्ष राकेश सिंह स्वयं पुलिस फोर्स के साथ गांव-गांव पेट्रोलिंग करके घरों से बाहर मिलने वाले लोगों को हिदायत दे रहे हैं।

शिवगढ़ थानाध्यक्ष राकेश सिंह माइक से लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील करने के साथ ही लोगों को हिदायत भी दे रहे हैं कि यदि कोई लॉकडाउन का उल्लंघन करते पाया गया तो उसके खिलाफ कठोर से कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। लोगों को मूलभूत जरूरतों के लिए समस्याओं का सामना ना करना पड़े जिसके लिए शिवगढ़ थानाध्यक्ष राकेश सिंह चिन्हित दुकानों पर होम डिलीवरी का जायजा ले रहे हैं। थानाध्यक्ष राकेश सिंह की इस पहल की हर कोई सराहना कर रहा है। यही नही राकेश सिंह ने गूढ़ा कस्बे में स्थित चिन्हित दुकानों के सामने एक- एक मीटर की दूरी पर चूने से गोले बनवा दिए हैं। जिसके चलते दुकान पर राशन लेने जाने वाले लोग डिस्टेंस का पालन करते हुए गोले में खड़े होकर एक-एक करके राशन,दूध एवं दवाओं आदि आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी करते हैं। शिवगढ़ थानाध्यक्ष राकेश सिंह का कहना है कि एक 1 मीटर की दूरी पर बने ए छोटे गोले लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाकर जिंदगी का दायरा बढ़ाएंगे। सड़कों एवं गांव में पुलिस का पहरा होने के चलते लॉकडाउन दूसरे दिन भी सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा।

Angad Rahi

Click