कोरोना संकट से बचाने आगे आये ये भाजपा नेता

1479

रायबरेली – कोरोना महामारी ने पूरे देश मे त्राहि मचा रखी है, लोग अपने घरों में कैद होने को मजबूर हैं, देश मे आर्थिक संकट आ रहा है, लोग एक दूसरे से दूरी बना रहे हैं, रायबरेली में पोस्टर बैनर वाले भाजपाई भी गायब हैं, लेकिन ऐसे में एक भाजपा नेता जनता के बीच जाकर उनको मास्क वितरित करके सतर्क रहने की अपील कर रहा है।

बेदाग विजय के अंदर है संवेदनशीलता

भाजपा नेता विजय रस्तोगी पोस्टर बैनर में कम ही दिखते हैं, राजनीति में उनका चेहरा एक बेदाग चेहरे के रूप में जाना जाता है, जब बात जनता की आती है तो विजय बेहद संवेदनशील होकर मदद के लिए आगे आ जाते हैं, विजय रस्तोगी इस समय कोरोना से बचने के लिए लोगों को मास्क वितरित कर रहे हैं, और कोरोना से बचने की अपील कर रहे हैं।

घर मे रहकर करें बचाव : विजय

भाजपा नेता विजय रस्तोगी का मानना है कि लोग अपने घरों में रहें और लाकडाउन नियमो का पालन करें, प्रशासन लोगों के लिए हरसम्भब इंतजाम कर रहा है, विजय रस्तोगी ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लाकडाउन नियम का पालन करके एकजुट होकर लड़ने से ही विजय मिलेगी।

1.5K views
Click