डीएपी खाद लेने के लिए किसानों की भीड़ उमड़ी सहकारी समिति ऐहार पर

1982

 

लालगंज रायबरेली-सहकारी समिति ऐहार में बृहस्पतिवार को डीएसपी खाद लेने के लिए किसानों की भीड़ उमड़ गई। खाद लेने के लिए क्षेत्रीय किसानों की भीड़ सुबह से ही लगी थी। किसानों को खतौनी व आधार कार्ड के माध्यम से खाद का वितरण किया जा रहा था दोपहर बाद खाद वितरण का कार्य शुरू किया गया जिसमें भीड़ बढ़ती गई जैसे-जैसे किसानों को खाद वितरण होने की सूचना मिलती गई वैसे भीड़ बढ़ती गई आपको बता दें की पहले तो खतौनी व आधार कार्ड जमा करा कर लाइन लगाई गई उसके बाद मशीन में अंगूठा लगाने के लिए किसानों में अफरा-तफरी मची रही वही खाद लेने के चक्कर में किसान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भूल गए तस्वीरों में साफ दिख रहा है खाद पाने के लिए किसानों में कितनी जद्दोजहद लगी हुई दरअसल सहकारी समिति में काफी समय से खाद नहीं उपलब्ध होने से किसान परेशान हैं। गेहूं की बुवाई के समय डीएपी खाद आई तो मानो किसानों के लिए लॉटरी लग गई अब देखने वाली बात यह है किसानों को खाद मिलती या मायूस वापस लौटते। सूत्रों मिली जानकारी के अनुसार समिति में खाद लगभग पांच सौ बोरी आयीं किसानों को खतौनी के अनुसार से खाद दी जा रही जिससे सभी किसानों को खाद उपलब्ध हो सकें। देर शाम तक खतौनी और आधार कार्ड जमा करने को लेकर और मशीन में अगूंठा लगाने को लेकर अफरा तफरी मची रही।

2K views
Click