पुरानी रंजिश में दबंगों ने पहले से ही घात लगाए बैठे युवक पर किया जानलेवा हमला

181
  • मामला लालगंज कोतवाली क्षेत्र पूरे सनई का पुरवा मजरे कुडवल का
  • पीडित परिवार पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार

लालगंज थाने में नहीं हुई कोई सुनवाई

रायबरेली। इन दिनों उत्तर प्रदेश के जनपद रायबरेली में क्राइम का ग्राफ दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है। ताजा मामला जनपद रायबरेली के थाना लालगंज ग्राम सनई का पुरवा मजरे कुंडवल का बताया जा रहा है जहां 16 जुलाई 2021 समय रात्रि करीब 11:00 बजे पीड़ित का बड़ा भाई रवि शंकर गांव की बारात से वापस अपने घर आ रहा था कि रास्ते में ही गांव के विपक्षी गढ़ पहले से ही घात लगाए बैठे थे और बड़े भाई को रोक लिया वहीं भद्दी भद्दी गालियां देकर कहने लगे कि आज साले को जान से मार देंगे बहुत बड़ा नेता बन गया है। दबंगों के हाथ में लाठी डंडा कुल्हाड़ी थी जो कि पीड़ित के भाई के ऊपर जान से मारने के लिए टूट पड़े उसके सिर पर लाठी-डंडे व कुल्हाड़ी से प्रहार कर दिया। जिससे कि पीड़ित का भाई वहीं पर बेहोश होकर गिर पड़ा। पीड़ित के गांव के ही दृगपाल व अन्य कई लोग बरात से वापस आ रहे थे तो उन लोगों ने देखा कि पीड़ित का भाई लहूलुहान एवं मरणासन्नअवस्था में रास्ते में हाथ पैर से बंधा हुआ पड़ा मिला। विपक्षीगण पीड़ित के भाई की मरणासन्न स्थिति में परिवार को आता देख वहां से भाग निकले जब पीड़ित के घरवालों को सूचना दी गई तब पीड़ित अपने बड़े भाई को लेकर थाने गया तब वहां पर उसकी डॉक्टरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज में कराई गई । जहां उसकी हालत नाजुक है डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।जहां पर पीड़ित मौत और जिंदगी से जूझ रहा है विपक्षीगण खुलेआम घूम रहे हैं और धमकी दे रहे हैं कि अबकी बार साला बच गया लेकिन दोबारा जान से मार देंगे। वही पीड़ित के परिवार वालों ने थाना लालगंज में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई लेकिन अभी तक थाना लालगंज में इसकी कोई सुनवाई नहीं हुई जहां आज सैकड़ों की संख्या में पीड़ित परिवार व गांव के लोगों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। फिलहाल पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार के द्वारा आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही विपक्षियों के ऊपर उचित कार्रवाई की जाएगी। अब देखना है कि पीड़ित परिवार को न्याय मिलता है या फिर यूं ही दर-दर न्याय के लिए भटकता रहेगा।

संदीप कुमार फिज़ा रिपोर्ट

Click