मांधाता बाजार में पोस्ट ऑफिस की सेवाएं 15 दिनों से ठप

171
  • जनता जनार्दन बेहाल, नहीं हो रही कोई सुनवाई

  • बीएसएनल का नेटवर्क 15 दिनों से लगातार हुआ ध्वस्त

  • जिम्मेदारों ने किया किनारा

  • भारत संचार निगम के जिम्मेदार अधिकारी कुंभकर्णी नींद में

रिपोर्ट – अवनीश कुमार मिश्रा

प्रतापगढ़। जनपद प्रतापगढ़ के मांधाता क्षेत्र में वैसे कहने के लिए तो हर पार्टी के नेता देखे जाते हैं लेकिन जनता जनार्दन की सुख सबिधाओं के लिए इन सब से कोई वास्ता सरोकार नहीं है इसके पूर्व की खबर में भाजपा मंडल अध्यक्ष विक्रांत सिंह नवीन सिंह ने एक वीडियो बयान में कहा था कि गैर जिम्मेदार अधिकारी इस विभाग में तैनात है।

बीएसएनल का नेटवर्क पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है परंतु आज खबर लिखे जाने तक पोस्ट ऑफिस मांधाता के एक जिम्मेदार कर्मचारी के द्वारा बताया गया कि लगभग 15 दिनों से पोस्ट ऑफिस मांधाता का कार्य पूरी तरह से बाधित है।

इसका मुख्य कारण है कि बीएसएनल का नेटवर्क ध्वस्त हो गया है कई बार लिखा पढ़ी की गई परंतु जिम्मेदार लोग इस समस्या से अनजान बने हुए हैं और जनता जनार्दन के सुख-दुख के लिए कोई भी कार्यवाही करना मुनासिब नहीं समझ रहे हैं। वर्तमान समय में पोस्ट ऑफिस मांधाता के समस्त खाताधारक इस व्यवस्था को लेकर के पूरी तरह आक्रोश में है।

Click