संदिग्ध ड्रोन देखे जाने के बाद अज्ञात चोरों ने दो घरों से लाखों की नगदी व सोने चांदी के आभूषण किए पार

275655

सलोन रायबरेली।कोतवाली क्षेत्र में संदिग्ध ड्रोन देखे जाने के बाद अज्ञात चोरों ने दो घरों से लाखों की नगदी और सोने चांदी के आभूषण पर हाथ साफ कर फरार हो गए।पीड़ित परिवार को घटना की जानकारी सुबह जब सोकर उठे तब हुई थी।परिजनों ने घटना से सम्बंधित एक शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।वही सूंची चौकी क्षेत्र में संदिग्ध ड्रोन देखे जाने के बाद ग्रामीण लाठी डंडे लेकर सड़क पर पहरा देते नजर आए है।कोतवाली अंतर्गत औना सदरा मोहल्ले में बीती रात अज्ञात संदिग्ध ड्रोन देखे जाने पर हड़कम्प मच गया।

घटना की जानकारी पिआरवी पुलिस को दी गई।हालांकि थोड़ी देर पर सभी ड्रोन आंखों से ओझल हो गए। अमिलिहा गांव निवासी राजेश कुमार पुत्र कडेदीन समेत परिवार के सदस्य घर के बरामदे में सो रहे थे।आधी रात के बाद अज्ञात चोर छत के रास्ते घर के अंदर दाखिल हुए।इसके बाद अलमारी और बक्से का ताला तोड़कर एक लाख बीस हजार रुपये नगद,सोने की चैन ,चांदी की करधनी,हाथ फूल,चांदी का कड़ा,पायल और सोने का मंगलसूत्र चोरी कर ले गए है।वही पीड़ित युवक के पड़ोसी के घर एक जोड़ी पायल और एलसीडी चोरी कर ले गये है।संदिग्ध ड्रोन देखे जाने से सूंची चौकी क्षेत्र में पुलिस को सूचना देकर ग्रामीण लाठी डंडे सहित गांव में पहरा देते रहे।कोतवाल शिवशंकर सिंह ने बताया कि घटना की तहरीर मिली है।जांच कर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

/अनुज मौर्य आशीष कुमार रिपोर्ट

275.7K views
Click