महराजगंज (रायबरेली)
कोतवाली क्षेत्र में सड़क हादसे ने एक परिवार की खुशियां छीन लीं। पूरे रानी मजरे ओथी गांव निवासी 25 वर्षीय युवक महेश पुत्र शेर बहादुर की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महेश अपने साथी अखिलेश के साथ मोटरसाइकिल से घर से निकला था। अखिलेश के मुताबिक दोनों भूकवा गांव से लौट रहे थे, तभी चंदापुर के पास गहरे गड्ढे में मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गई। हादसे में महेश को गंभीर चोटें आईं, जबकि अखिलेश को मामूली चोटें लगीं।स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल एंबुलेंस बुलाकर महेश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महाराजगंज पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
अनुज मौर्य/एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट


