-
मंदिर कमेटी और पुलिस प्रशासन चप्पे-चप्पे पर रहा मुस्तैद
-
हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजा मंदिर परिसर
लालगंज, रायबरेली क्षेत्र के सुप्रसिद्ध बाबा बाल्हेश्वर मंदिर ऐहार हिंदुओं की आस्था का केंद्र है एवं धार्मिक पीठ बाबा बाल्हेश्वर के दर्शन को लेकर भोर से ही जलाभिषेक के लिए भक्तों की लंबी कतार लग गई सावन के पांचवें सोमवार को भोर से ही मंदिरों में भक्तों का उमड़ा जनसैलाब जलाभिषेक करने के लिए भक्त घंटो तक लाइन में खड़े रहे प्रसिद्ध धार्मिक तीर्थ स्थल बाबा बाल्हेश्वर मंदिर पुजारी पंडित झिलमिल जी महाराज द्वारा भगवान भोलेनाथ का विधि विधान मंत्रोचार के साथ जलाभिषेक कर भक्तों के लिए कपाट खोल दिए भक्त लाइन लगाकर बाबा का जलाभिषेक किया सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कमेटी व पुलिस प्रशासन चप्पे-चप्पे पर मुस्तैद रहा। मेले में तरह-तरह के खिलौने बच्चों ने खरीदा और रेलगाड़ी,झूला, मिक्की माउस का जमकर आनंद लिया।
घूमता है गुंबद का त्रिशूल
लोग कहते हैं कि बाल्हेश्वर मंदिर के ऊपर बने गुम्मद पर लगे त्रिशूल दिनभर सूर्य की गति के साथ साथ अपने स्थान पर घूमता है। सनातन श्रद्धा भक्ति और विश्वास के प्रति इस मंदिर में गैर जनपदों से भी लोग पूजा अर्चना करने को आते हैं। नव वर्ष पर हजारों की संख्या में भक्त पैदल मंदिर पहुंचकर सुखी जीवन के लिए पूजन अर्चना करते हैं एवं अपने दिन की शुरुआत करते हैं।
- संदीप कुमार फिजा
1.4K views
Click