सेपकटाकरा सीनियर स्टेट चैम्पियनशिप मे महोबा की टीम ने ब्रांज मेडल जीतकर रचा इतिहास

17050

महोबा
पहली बार स्टेट चैम्पियनशिप में खेलने उतरी महोबा की टीम ने रेगु ईवेंट में ब्रांज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया।
बरेली के स्व. डोरीलाल अग्रवाल इंडोर स्पोर्ट्स स्टेडियम में रविवार को सम्पन्न हुई सीनियर स्टेट सेपकटाकरा चैम्पियनशिप में महोबा की टीम सेमीफाईनल में कडे मुकाबले में लखनऊ की टीम से तीन सेटों तक चले कडे मुकाबले में 2-1 से हार गई। महोबा की टीम को कांस्य पदक व ट्राफी से संतोष करना पड़ा। दूसरे सेमीफाईनल में शामली की टीम ने फिरोजाबाद को पराजित कर फाईनल में प्रवेश किया।
फाईनल में शामली ने लखनऊ को हराकर मैन्स चैम्पियनशिप जीत ली। लखनऊ की टीम उपविजेता बनी। ब्रांज मेडल संयुक्त रूप से महोबा और फिरोजाबाद को प्रदान किया गया।
गौरतलब है कि महोबा की टीम पहली बार स्टेट चैम्पियनशिप में हिस्सा ले रही थी। महोबा की टीम नाकआउट पद्धति से खेले गई चैम्पियनशिप में मुजफ्फरनगर व मेरठ को हराकर सेमीफाईनल में पहुंची थी। महोबा की टीम में समर गंगेले , देवांग सोनी , आदित्य सिंह , विष्णु राजपूत अभिषेेक राजपूत , सिद्धान्त शक्ति शामिल थे।
महोबा जिले की टीम को नेशनल प्लेयर रहे अर्पित वाजपेयी एक वर्ष से अधिक समय से प्रशिक्षित कर रहे हैं। जिला सेपकटाकरा संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार अग्रवाल ने टीम के खिलाडियों एवं कोच दोनों को बधाई देते हुए कहा कि जूनियर खिलाडियों ने सीनियर चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर जिले को गौरवान्वित कर दिया है। महामंत्री अमित अग्रवाल ने बधाई देते हुए कहा कि संघ की जिला इकाई खिलाडियों को सम्मानित करेगी। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष सेपकटाकरा की स्टेट चैम्पियनशिप महोबा में आयोजित की जाएगी।

राकेश अग्रवाल रिपोर्ट

17.1K views
Click