अटल भूजल योजना एवं उ0प्र0 भूजल प्रबन्धन की बैठक सम्पन्न

2800

● जल संरक्षण के लिये जन जागरुकता अभियान चलाने ।

●तालाबों की सफाई तथा “खेत का पानी खेत में” के लिये मेड़बन्दी कराने के निर्देश।

रिपोर्ट – सुधीर त्रिवेदी, वरिष्ठ संवाददाता

बाँदा:-अटल भूजल योजना एवं उ0प्र0 भूजल प्रबन्धन एवं विनियमन अधिनियम-2019 की बैठक जिलाधिकारी आनन्द कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।

जिसमे जिलाधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को योजना से सम्बन्धित डिस्ट्रिक्ट इम्प्लीमेन्टेशन पार्टनर (डी0आई0पी0) को अटल भूजल योजना में चयनित ग्राम पंचायतों में Catch the Rain (जल संरक्षण) के लिये जन जागरुकता अभियान चलाने एवं तालाबों की सफाई तथा “खेत का पानी खेत में” के लिये मेड़बन्दी कराने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी डिस्ट्रिक्ट इम्प्लीमेन्टेशन पार्टनर (डी0आई0पी0) को सम्बन्धित ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य के साथ समन्वय बनाकर योजना में सम्मिलित कार्यों को मानसून आने से पूर्व कार्य योजना बनाकर पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये गये।

जिलाधिकारी द्वारा अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे को सभी डिस्ट्रिक्ट इम्प्लीमेन्टेशन पार्टनर (डी0आई0पी0) एवं आई0ई0सी0 एक्सपर्ट की सप्ताह में अनिवार्य रूप से 02 बार योजना की प्रगति की समीक्षा करने के निर्देश दिये। उन्होंने उ0प्र0 भूजल प्रबन्धन एवं विनियमन अधिनियम-2019 एवं नियमावली 2020 में निहित प्राविधानों के अन्तर्गत जनपद बांदा में वेब पोर्टल के माध्यम से 6 जून को सम्बन्धित एजेन्सियों के रजिस्ट्रेशन हेतु प्राप्त आवेदनों के शीघ्र नियमानुसार निस्तारण किये जाये।

जिलाधिकारी द्वारा समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि व्यक्तिगत रुचि लेते हुए अटल भूजल योजना (डी0पी0एम0यू0) के अन्तर्गत जल संचयन संरचना से सम्बन्धित सभी आंकड़ों की एक सप्ताह के अन्दर हार्ड एवं साॅफ्ट काॅपी कार्यालय अधिशासी अभियन्ता, भूगर्भ जल विभाग खण्ड चित्रकूट धाम मण्डल बांदा को उपलब्ध कराया जाये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हरश्चिन्द्र वर्मा, अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) एम0पी0सिंह, परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण आर0पी0मिश्रा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी एस0के0बघेल, अधिशाषी अभियन्ता जल निगम गौरव चैधरी, प्रभागीय वनाधिकारी, जल विज्ञानी भूगर्भ जल विभाग स्वेता गुप्ता सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

2.8K views
Click