इंजीनियर बहन ने बना दी अनोखी राखी

3215

बीटेक की छात्रा ने बनाया स्मार्ट राखी अलार्म
भाई को बहन की मुसीबत में होने का चलेगा पता

वाराणसी की बीटेक छात्रा ने वायरलेस कम्युनिकेशन पर आधारित स्मार्ट राखी बनाई है, जो मुसीबत आने पर अंगूठी या ब्रेसलेट में लगे एक छोटे से स्विच के माध्यम से इस राखी पर सिग्नल भेज सकेगी। अलार्म बजने के साथ ही भाई को बहन की मुसीबत में होने का अंदाजा लग जाएगा। भाई बहन के पास जाकर किसी भी परिस्थिति में मदद पंहुचा सकता है।

कैसे करती है काम

इस वायरलेस स्मार्ट राखी के दो भाग हैं। पहला राखी के रूप में जो भाई की कलाई पर होगा दूसरा भाग ब्रेसलेट या अंगूठी के रूप में है। बहन के पास वाले भाग में छोटा इमरजेंसी स्विच लगाया गया है। इसे बहने अपने हाथ में या अंगूठी में पहन सकेगी। स्मार्ट राखी बिना सिम कार्ड के काम करती है। इसे एक बार चार्ज करने पर यह 3 से 4 महीने तक काम करती है।

 

 

 

3.2K views
Click