उठते सवालों पर विराम! सीएमओ रायबरेली हटाए गए

114

वरिष्ठ परामर्शदाता जिला चिकित्सालय झांसी के रूप में देंगे अपनी सेवाएं

रिपोर्ट – दुर्गेश सिंह

रायबरेली – मुख्य चिकित्सा अधिकारी रायबरेली संजय कुमार शर्मा का आखिरकार तबादला हो गया वरिष्ठ परामर्शदाता जिला चिकित्सालय झांसी के रूप में अपनी सेवाएं देंगे। लेकिन बीते दिनों से जिस तरह से रायबरेली जनपद में नौकरशाही सवालों के घेरे में थी? एक दूसरे पर आरोप – प्रत्यारोप लग रहे थे संगठन लामबंद हो रहे थे एक झटके में हुए तबादले ने सारी घेराबंदी पर लगाम लगा कर रख दी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी रायबरेली संजय कुमार शर्मा ने जिलाधिकारी पर आरोप लगाया था कि उन्होंने अभद्र भाषा का प्रयोग किया है। फिर क्या था विभाग – 2 लामबंद होने लगे बात आगे बढ़ने लगी थी चेतावनी दी गई अगर शासन ने कार्यवाही नहीं की तो कोविड-19 को छोड़कर सारी सेवाएं जिला अस्पताल की बाधित कर दी जाएगी। फिलहाल जिस कार्यवाही की अपेक्षा सीएमओ रायबरेली कर रहे थे वह तो नहीं हुआ लेकिन उन्हीं का तबादला जरूर हो गया।

114 views
Click