महराजगंज रायबरेली
लगातार हुई बारिश के बाद ईंट गारा से बना पुराना मकान भरभराकर बैठ गया। मकान के मलबे में 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला व एक किशोर दब गये। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद महिला व किशोर को मलबे से बाहर निकाला, गंभीर चोटिल महिला को एंबुलेंस की मदद से सीएचसी पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला की हालत गंभीर बताते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
घटना महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के पूरे जमादार मजरे बावन बुजुर्ग बल्ला गांव की है। गांव निवासी रामबहादुर का मकान ईंट गारे से बना था, लगातार बारिश होने से बुधवार की सुबह करीब आठ बजे अचानक भरभराकर बैठ गया, मकान के अंदर काम कर रही रामबहादुर की पत्नी विद्या 60 वर्ष व उनका नाती आदर्श 15 वर्ष पुत्र सुरेश कुमार मकान के मलबे के नीचे दब गए,आस पास मौजूद ग्रामीण तेज आवाज सुनकर दौड़े और मकान के मलबे से बुजुर्ग महिला व किशोर को बाहर निकाला, गनीमत रही कि घटना के समय अन्य लोग घर के बाहर थे। मलबे में दबी महिला को गंभीर चोटें आईं वहीं किशोर बाल बाल बच गया। गंभीर रूप से घायल महिला को एंबुलेंस की मदद से सीएचसी महराजगंज पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला की हालत गंभीर बताते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मकान गिरने से राम बहादुर की बाइक व राशन पानी सहित घर गृहस्थी का सारा सामान मलबे में दब गया है। जिससे उनके परिवार पर आजीविका का संकट खड़ा हो गया है। मामले में एसडीएम गौतम सिंह ने बताया कि हल्का लेखपाल को मौके पर भेजकर रिपोर्ट मंगवाई है, रिपोर्ट मिलते ही शासन से प्रदत्त यथासंभव मदद पीड़ित परिवार को मुहैया कराई जाएगी।
अनुज मौर्य/एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट