कोरोना महामारी से प्रभावित हो रहे हर एक व्यक्ति को भोजन उपलब्ध कराना मेरी प्राथमिकता- अदिति सिंह

1027

रायबरेली

सदर विधानसभा रायबरेली की जनप्रिय विधायक अदिति सिंह ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत शहर क्षेत्र के चक धौरहरा, देवानन्दपुर, बालापुर, नदी तीर, किला बाजार, काशीराम कॉलोनी में चल रहे जनता रसोई का निरीक्षण किया और लोगों को भोजन पैकेट वितरित किये। अदिति सिंह ने अपने कार्यकर्ताओं को कहा कि संकट की इस घड़ी में उनके मोहल्लों व आसपास यह सुनिश्चित कर लें कि कोई भी व्यक्ति भूखा न सोये।

अदिति सिंह ने बताया कि आज से शहर के गोरा बाजार, कल्लू का पुरवा व अहिया रायपुर में भी जनता रसोई के माध्यम से भोजन पैकेट वितरित होने प्रारम्भ हो जायेंगे। इस पुनीत कार्य में उनकी माँ श्रीमती वैशाली सिंह व बहन देवांशी सिंह भी बढ़ – चढ़ कर जनसेवा के कार्य में अपना सहयोग कर रहीं हैं। अदिति सिंह ने बताया कि उन्होंने संकल्प लिया है कि संकट की इस घड़ी में शहर क्षेत्र के विभिन्न मोहल्लों में निवास कर रहे दस हजारों से अधिक गरीब परिवारों को लॉक डाउन के दौरान घर – घर भोजन पैकेट पहुंचाने का कार्य किया जायेगा।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

1K views
Click