गलत इलाज से बिगड़ी मरीज की हालत, चिकित्सक को थमाया गया नोटिस

5874

लालगंज (रायबरेली) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के पास संचालित एक निजी क्लिनिक के चिकित्सक पर गलत इलाज करने का गंभीर आरोप लगा है। मामले को संज्ञान में लेते हुए स्वास्थ्य विभाग ने संबंधित चिकित्सक को नोटिस जारी करते हुए तीन दिनों के भीतर स्पष्टीकरण देने को कहा है।
गोविंदपुर वलौली गांव निवासी सतीश गुप्ता ने मुख्यमंत्री को भेजे गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि चिकित्सक कपिल अहमद ने उसके भाई का गलत इलाज किया, जिससे इलाज के बाद मरीज की हालत और अधिक बिगड़ गई। पीड़ित के अनुसार मरीज की स्थिति अभी भी चिंताजनक बनी हुई है।
शिकायत के बाद जिलाधिकारी ने पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए। इसके तहत मुख्य चिकित्सा अधिकारी को जांच सौंपी गई। जांच प्रक्रिया के दौरान सीएचसी अधीक्षक द्वारा आरोपी चिकित्सक को नोटिस जारी किया गया।
सीएचसी अधीक्षक डॉ. अमल पटेल ने बताया कि शिकायत के संबंध में चिकित्सक से स्पष्टीकरण मांगा गया है। उन्हें तीन दिन का समय दिया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

अनुज मौर्य/संदीप फ़िज़ा रिपोर्ट

5.9K views
Click