जनपद के प्रतिष्ठित संत विजय राघवदास वेदांती ने भटपुरा मार्ग पर एक कमरे को पत्रकारिता के लिए किया समर्पित

485

पत्रकारिता पर प्रकाश डालते हुए संरक्षक विजय राघवदास वेदांती ने बताया कि परित्रण्यम साधु नाम बिना सहायता दुष्कर्म की तर्ज पर अब गरीब जनों को समाचार प्रकाशित करवाने के लिए तहसील तथा जिले का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा रामपुर भजन में स्थित बाबा वेदांती जी के प्रथम कमरे में पत्रकार कार्यालय खुल गया जिसके लिए तमाम पत्रकारों बधाई भी जी हैं तथा डॉक्टर एसपी विश्वकर्मा राजेंद्र प्रसाद वर्मा डीपी प्रजापति डॉक्टर विजय बहादुर तिवारी राम तीरथ का सावधान डॉक्टर कंचन मोहम्मद इसराइल के अलावा विजय राघव दास वेदांती के साथ कार्यालय प्रभारी ब्यूरो चीफ मनोज तिवारी मौजूद रहेंगे प्रयास होगा कि सब समझदारी द्वारा कार्यालय को उद्घाटन करवाया जाए फिलहाल स्थिति बताएगी।

रिपोर्ट- मनोज कुमार तिवारी

485 views
Click