बिसंडा थाना क्षेत्र के लौली टीकामऊ गांव में हुई घटना,
डिलेवरी के बाद पथ लेकर आए थे परिवार के लोग ।
रिपोर्ट – सुधीर त्रिवेदी, वरिष्ठ संवाददाता
बांदा। अपने घर में जमीन पर सो रही युवती को शुक्रवार की रात को जहरीले कीड़े ने काट लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। परिवार के लोगों ने उसकी झाड़फूंक कराई, लेकिन हालत में सुधार नहीं हुआ और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। युवती की मौत से परिजनों में मातम छा गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
बिसंडा थाना क्षेत्र के लौली टीकामऊ गांव निवासी पूनम (25) पत्नी छोटे की हाल ही में डिलेवरी हुई थी। इस पर मायके पक्ष के लोग शुक्रवार को पथ लेकर आए थे। यह एक रस्म है। घर में मेहमान भी थे। इस पर पूनम घर के आंगन में जमीन पर सो गई। रात को सोते समय युवती के पैर में जहरीले कीड़े ने काट लिया। शोर सुनकर परिजन जाग गए और मौके पर पहुंचे। आनन-फानन में ओझाओं को बुलाकर झाड़फूंक कराई गई, लेकिन उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। परिवारीजन अस्पताल लेकर जाने की तैयारी कर रहे थे, तभी युवती की मौत हो गई। युवती की मौत हो जाने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।