जिप अध्यक्ष ने 50 लाख रुपये का चेक यूपी कोरोना केयर फंड में भेजा

2698
vlcsnap-2019-08-05-18h00m25s863
कौशाम्बी | जिला पंचायत अध्यक्ष अवध रानी ने शुक्रवार को यूपी कोविद केयर फंड में 50 लाख की आर्थिक मदद का चेक सौपा है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी को आर्थिक सहायता राशि की रकम को सौपते हुए उन्होंने कहा कि जरुरत पड़ी तो और भी धनराशि सरकार को भेजी जाएगी। 
 
जिला पंचायत अध्यक्ष अवध रानी ने बताया पूरा देश नोबल कोरोना वाइरस की त्रासदी से जूझ रहा है। ऐसे में मेडिकल उपकरणों, मास्क, सेनाइजर आदि को क्रय करने के लिए धन की कमी न हो इसके लिए उन्होंने यूपी कोरोना केयर फंड में 50 लाख की आर्थिक सहायता राशि भेजी है। इसके आगे भी वह देश के पीएम व् प्रदेश के सीएम के जनकल्याणकारी कार्य में आर्थिक मदद जिला पंचायत कौशाम्बी की तरफ से करती रहेगी।
2.7K views
Click