डलमऊ महोत्सव में विद्यालय की छात्राओं द्वारा किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देख मनमुग्ध हुए दर्शक

2000

डलमऊ रायबरेली –  कार्तिक पूर्णिमा में लगातार चल रहे दूसरे दिन डलमऊ महोत्सव में आसपास के विभिन्न विद्यालयों के छात्राओं द्वारा किए गए संस्कृत कार्यक्रमों को देखकर दर्शक मनमुग्ध हो गए बताते चले कि 15 नवंबर को डलमऊ महोत्सव में क्षेत्रीय  विद्यालय पूर्व माध्यमिक विद्यालय टिकैट गंज एसवीआई कान्वेंट स्कूल जोहवा नटकी के छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम मेरी माटी मेरा , देश झंडा झुकने नहीं देंगे , देश रंगीला जैसे देश भक्ति गानों पर विद्यालय की छत्राओं ने अपना कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसको देखकर दर्शक मन मुग्ध हो गए और वही अंकित राज कृष्णा ग्रुप बरेली की टीम द्वारा मां गंगा का” आदित्य कजरा ग्रुप कानपुर देहात द्वारा राधा कृष्ण पर आधारित सुंदर नृत्य एवं शिव तांडव की प्रस्तुति गई डलमऊ महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देखकर दर्शक तालियां बजाते रहे डलमऊ महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देखने के साथ-साथ महिलाएं प्रदर्शनी में लगी दुकानों में खूब खरीदारी की प्रदर्शनी में आए महिलाओं के साथ छोटे-छोटे बच्चों ने झूले का भी आनंद लिया।

रिपोर्ट – विमल मौर्य

2K views
Click