डूडा विभाग भ्रष्टाचारी में लिप्त – लाभार्थियों से मांगी जा रही मोटी रकम..

8

दो किस्त भेजने के बाद डूडा विभाग ने लाभार्थी को अपात्र घोषित किया।

महोबा , उत्तर प्रदेश के महोबा में पीएम आवास योजना में लापरवाही का आरोप काफी समय से लग रहे हैं डूडा विभाग के अफसर आवंटन में गड़बड़ी से इंकार करते हैं तो लाभार्थी गड़बड़ी के आरोप पर अड़े हुए है लाभार्थी बच्ची लाल ने जानकारी देते हुए बताया कि डीपीआर 1272 मे लाभार्थी का नाम स्वीकृत था और डूडा विभाग द्वारा उसे दो किस्ते भी प्रदान की गई जिससे उसने अपना मकान तैयार कर लिया था जब तीसरी किस्त के लिए लाभार्थी डूडा विभाग पहुंचता है तो उसका नाम डीपीआर से कटलमेंट कर दिया जाता है।

बच्ची लाल नमक लाभार्थी ने डूडा विभाग पर धांधली का आरोप लगाते हुए बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास बनाने के लिए मुझे ढूंढा विभाग द्वारा दो किस्त यानि दो लाख रूपये की धन राशि मेरे बैंक खाते मे दीं गईं थी जिसमें मैंने अपना मकान बनवाकर तैयार कर लिया है और अब मुझे डूडा विभाग सरकारी दस्तावेजों में अपात्र बनाकर मेरे मकान मे कुड़की का आदेश जारी कराने की बात कह रहा है जिसकी शिकायत मैंने शासन और प्रशासन को लिखित तौर में भी की है जिसका असर डूडा विभाग पर पड़ता नजर नहीं आ रहा वही डूडा विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा तीसरी किस्त भेजनें की आख्या भी लगाई गई थी।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

Click