पुरानी पेंशन को लागू करने को लेकर 7 दिवसीय प्रदर्शन शुरू

10655

लालगंज, रायबरेली। न्यू पेंशन स्कीम को रद्द कर पुरानी पेंशन बहाल करने के एक मात्र मुद्दे को लेकर बीएमएस,बीआरएमस एवम राष्ट्रीय परिसंघ के आह्वाहन पर समस्त सरकारी सेक्टरों में सात दिवसीय विरोध सप्ताह मनाया जा रहा है।

इसी क्रम में आरेडिका में एमसीएफ मज़दूर संघ की कार्यकारिणी ने बैठक की जिसमे एमसीएफ मजदूर संघ के अध्यक्ष आदर्श सिंह बघेल ने एमसीएफ में न्यू पेंशन स्कीम विरोध सप्ताह मनाने का निर्णय लिया।

उन्होंने बताया कि न्यू पेंशन स्कीम को रद्द करने के साथ-साथ पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करने के लिए कर्मचारियों के द्वारा सभी शॉपो, एडमिन, टीसीसी, कैंटीन, हॉस्पिटल व व अन्य सभी विभागों में न्यू पेंशन स्कीम के विरुद्ध पोस्टर लगाये गये।

मजदूर संघ के महामंत्री ने कहा कि कर्मचारियों के बीच जाकर सम्पर्क कर कल शुक्रवार को फैक्ट्री गेट न.- 2 में सायं 5:30 गेट मीटिंग की जाएगी। शनिवार को प्रधानमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन महाप्रबंधक रेनकोट को सौंपा जायेगा। यह उपरोक्त कार्यक्रम पूरे इस सप्ताह रेलवे सहित सभी सरकारी उद्योगों में मनाया जाएगा।

एमसीएफ में टीटीसी की घटना के कारण एमसीएफ मजदूर संघ ने पहले उस समस्या को हल करवाया, फिर अब जाकर एनपीएस विरोध का कार्यक्रम करने की पूरी तैयारी है।

नई पेंशन स्कीम के विरोध मे अध्यक्ष मजदूर संघ आदर्श सिंह बघेल, महामंत्री सुशील गुप्ता, संगठन मंत्री रामबरन वर्मा, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार, उपाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र सिंह, राजेंद्र यादव, कुणाल रोशन, अनिमेष त्रिपाठी राजेश पाल, राजेंद्र बहादुर सिंह, प्रचार मंत्री गिरिराज सैनी, बिरजू लाला, अकबाल बहादुर सिंह, जितेंद्र सिंह चंदेल, अवधेश कुशवाहा आदि लोगो ने जोरदार आवाज बुलंद की है और कहा कि संगठन के बलबूते पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करा कर रहेंगे।

  • संदीप कुमार फिजा
10.7K views
Click