बरसात बनी आफत दर्जनों घरों में घुसा पानी आम जनजीवन अस्त-व्यस्त,बाढ़ जैसे हुए हालात

8971

झमाझम बारिश घरों में घुसा पानी,गली गलीयारों में जल जमाव से आवागमन में समस्या

डलमऊ रायबरेली –शनिवार दोपहर में हुई झमाझम बारिश से जहां किसानों को राहत मिली वहीं पर तहसील क्षेत्र के सुरसना गांव में लोगों के घरों में पानी घुस गया रास्तों में जल जमाव की वजह से लोग घरों में कैद हो गए लगभग 2 घंटे हुई तेज बरसात के बाद लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया डलमऊ तहसील क्षेत्र के सुरसना गांव में बरसात ग्रामीणों के लिए आफत बनकर आ गई झुग्गी झोपड़ी में गुजर बस कर कर रहे लोगों के घरों में पानी घुस गया महिलाएं व बच्चे घरों में कैद हो गए..

गांव निवासिनी सरिता मीना संगीता ने बताया कि पिछले 10 वर्षों से झुग्गी झोपड़ी में गुजर बसर कर रहे हैं बारिश के बाद पानी घरों में घुस गया आने जाने वाले रास्तों में जल भराव से घरों से निकलना मुश्किल हो गया घर से निकलने के लिए कोई समुचित रास्ता नहीं है जिस वजह से जल निकासी की भी व्यवस्था नहीं है बरसात के मौसम में प्रतिवर्ष हम लोगों को समस्या झेलनी पड़ती है। जयश्री मोहनलाल रामसरन राजाराम महेश ने बताया कि तालाब से जल निकासी की व्यवस्था नहीं है

तेज बारिश से बरसात लबालब भर जाता है पानी न निकलने से आने जाने के रास्तों में जल जमाव हो जाता है महिलाएं बच्चे व बुजुर्ग पानी से ही आते जाते हैं बरसात की वजह से जहरीले जन्तु भी घरों तक पहुंचाते हैं जिससे जीव जंतुओं से भी खतरा बना रहता है कई बार जल निकासी की व्यवस्था के लिए गुहार लगाई गई लेकिन उचित व्यवस्था न होने से बरसात के मौसम में समस्या उठानी पड़ती है। सवाल यह भी उठता है कि सरकार द्वारा आवास गरीबों में दिए जा रहे हैं लेकिन इस ग्राम सभा में आधा दर्जन से अधिक ऐसे लोग हैं जो पात्र होते हुए भी उनके पास अपनी खुद की छत नहीं है और ना जिम्मेदार अधिकारियों ने आज तक इन गरीबों के लिए कोई भी कॉलोनी की व्यवस्था कराने की जहमत तक नहीं उठाई है केवल कागजों में लोगों को कॉलोनी दी  जा रही है अधिकारियों द्वारा अब देखने वाली बात यह होगी कि इन पात्र और गरीब लोगों पर अधिकारियों की नजर जाती है या यह इसी तरह अपना जीवन यापन करते रहेंगे

अनुज मौर्य/संतोष मौर्य रिपोर्ट

9K views
Click