बाँदा । बाँदा जिले में आज एक बड़ी खबर सामने आई। यहां कोरोना वायरस का एक नया मामला सामने आया है। नया पाॅजिटिव केस बांदा जिले के तिंदवारी थाना क्षेत्र के माचा गांव का युवक है जो हाल ही में मुंबई से लौटा है। उसकी रिपोर्ट सोमवार को पाॅजिटिव आई है। वहीं दूसरी ओर बांदा के बिसंडा के शिव के रहने वाले जिले के दूसरे कोरोना पाॅजिटिव की 5वीं रिपोर्ट फिर पाॅजिटिव आ गई है। ऐसे में इस वक्त बांदा में कोरोना वायरस से संक्रमित दो पाॅजिटिव मामले हो गए हैं। इसकी पुष्टि मेडिकल कालेज के प्राचार्या डा. मुकेश यादव द्वारा की गई है गौरतलब है कि तिंदवारी थाना क्षेत्र के माचा गांव का रहने वाला युवक बीती 17 अप्रैल को मुंबई से लौटा था। प्रशासन ने एहतियातन उसको गांव में ही बने क्वारंटाइन सेंटर में भर्ती कर दिया था। इसके बाद उसे मेडिकल कालेज भेजा गया। मेडिकल कालेज बाँदा के प्राचार्या मुकेश यादव ने बताया कि मेडिकल कालेज में भर्ती करने के बाद संदिग्ध का सैम्पल जांच को भेजा गया था। जांच रिपोर्ट में इस युवक के कोरोना पाॅजिटिव होने की पुष्टि हुई। उधर, बिसंडा के शिव गांव के रहने वाले दूसरे कोरोना पाॅजिटिव की चौथी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अब पांचवी रिपोर्ट फिर पाॅजिटिव आ गई। इसकी जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी अमित बंसल और एसपी एसएस मीणा माचा गांव पहुंच गए हैं। वहां एहतियात के सभी प्रबंध कराए जा रहे हैं।
बाँदा में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव, दूसरे की पाँचवी रिपोर्ट भी आई पॉजिटिव
6.5K views
Click