राजकीय बालिका हाईस्कूल सुरहा में मेधावी छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित

7

महोबा , कबरई ब्लाक के राजकीय बालिका हाईस्कूल सुरहा में मेधावी  एवम प्रतिभाशाली विधार्थियों को सम्मानित किया गया। प्रधानाध्यापिका ने कहा कि अंक मात्र से किसी की सफलता निर्धारित नही की जा सकती एवम कौशल विकास एवम अपने हुनर को पहचान कर, योग्यतानुसार लक्ष्य निर्धारित करे।

हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा 2024 में विद्यालय में 70 एवम 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 20 छात्र- छात्राओं को पुरस्कृत किया गया एवम सर्वाधिक उपस्थिति सम्मान मोहिनी प्रजापति, सर्वोत्तम अनुशासन पुरस्कार अमन सिंह एवम सर्वोत्तम सांस्कृतिक उपलब्धि पुरस्कार प्रियांशी अनुरागी को मिला। प्रधानाध्यापिका द्वारा विद्यालय की सभी शिक्षिकाओं को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित ग्राम प्रधान  सुरहा एवम सिंघनपुर बघारी, सामाजिक कार्यकर्ता रणविजय कुमार लाभेरिया द्वारा भी विद्यार्थियों के प्रोत्साहन हेतु व्यक्तिगत रूप से पुरस्कृत किया। पुरस्कृत उपरांत विधार्थियों ने प्रधानाध्यापिका द्वारा बनाए गए सेल्फी प्वाइंट मे फोटो खींचकर प्रसन्नता महसूस की।

प्रधानाध्यापिका रूबी तोमर द्वारा बताया गया कि रमसा द्वारा संचालित  ग्रामीण अंचल के इस विद्यालय में अध्ययन के साथ-साथ विधार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु अनेक प्रकार की विशेष सुविधाएं जैसे, प्रोजेक्टर क्लास, स्मार्ट टीवी क्लास, पंख पोर्टल द्वारा कैरियर गाइडेंस एवम स्विफ्ट चैट एप द्वारा ऑनलाइन शिक्षण सामग्री, इंग्लिश स्पीकिंग कक्षाये , क्राफ्ट कक्षाये, आईसीटी क्लास, जीवन कौशल , योग कक्षाएं,छमाही स्वास्थ्य परीक्षण, गणित, विज्ञान , पर्यावरण एवम युवा क्लब गतिविधियां , सदनवार विभिन्न प्रतियोगिताएं इत्यादि उपलब्ध है। विद्यालय में सदनवार एवम दिवस वार असेंबली पर विशेष ध्यान दिया जाता है। कार्यक्रम में ग्राम सुरहा के प्राथमिक एवम उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, एवम शिक्षक भी विधार्थियों के उत्साहवर्धन हेतु उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षिका डॉ.ज्योति गुप्ता, अनु देशवाल, रामश्री देवी , शिवा मंजरी विश्वकर्मा एवम शिक्षक राजेश कुमार का सहयोग रहा।

रिपोर्ट-  राकेश कुमार अग्रवाल

Click