राजकीय हाईस्कूल को चोरों ने बनाया निशाना, हैंडपम्प किया चोरी

3309

बाँदा:–बबेरू थाना क्षेत्र में चोरियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार की रात चोरों ने राजकीय हाईस्कूल भदेहदु को निशाना बनाते हुए स्कूल में सरकारी हैंडपम्प में लगा समरसेबिल को चोरी का किया प्रयास किया पर समरसेबिल को जब नही निकाल पाए तो हैण्डपम्प का डंडा ही चोरी कर ले गए हैं, साथ ही सरकारी भवन में लगी खिड़कियों के शीशे भी तोड़ दिए ।

आपको बता दे कि गांव के ही समाजसेवी पी सी पटेल जनसेवक ने इस घटना की पुष्टि की साथ ही इस घटना की जानकारी ग्राम प्रधान को दी उन्होंने बताया कि इसके पहले भी क्षेत्रीय स्कूलो की चोरियां हो चुकी हैं ।
लेकिन अब तक पुलिस चोरों का पता नहीं लगा पाई खास बात यह है कि थाना क्षेत्र के कई स्कूलों से लाखों का सामना चोरी जा चुका है, लेकिन पुलिस किसी भी विद्यालय की चोरी का न आज तक खुलासा कर पाई है और न ही मुकदमा दर्ज करती है ।

3.3K views
Click