समीक्षा अधिकारी के रूप में हुआ राहुल मिश्र का चयन

1895

पहले ही बीडीओ के रूप में चयनित हो चुके हैं राहुल

चित्रकूट। शहर के बलदाऊगंज निवासी दिवंगत भारतीय स्टेट बैंक शाखा प्रबंधक स्व जगदीश प्रसाद मिश्रा के पुत्र राहुल मिश्रा का चयन लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा आयोजित RO/ARO 2017 परीक्षा में अंतिम रूप से 9वीं रैंक के साथ हुआ।

राहुल का चयन सचिवालय में समीक्षाधिकारी के पद के लिए किया गया है।

गौरतलब है कि राहुल का हाल ही में UP PCS 2017 के अंतिम परिणाम में BDO के पद पर चयन हुआ था। BDO ज्वाइन करने के इच्छुक राहुल ने PCS में चयन के पश्चात समीक्षाधिकारी परीक्षा परिणाम से अभ्यर्थन वापिस लेने निमित्त आयोग को अर्जी सौंप दी है। बहरहाल प्रदेश की अधिकारी वर्ग की स्तरीय चयन परीक्षा में टॉप-9 में स्थान बनाने पर परिवार में खुशी का माहौल है।

1.9K views
Click