सर्राफा व्यावसायी से लूट की घटना  करने वाले दो को पुलिस मुठभेड़ में लगी गली चार गिरफ्तार

6

महोबा थाना कुलपहाड़ क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला राजावार्ड निवासी सर्राफा व्यवसायी  राजेन्द्र कुमार पुत्र  प्रेमचन्द्र सोनी थाना अजनर क्षेत्र अन्तर्गत अपनी शॉप बन्द करके ऑटो से अपने घर/निवास के लिये वापस आ रहे थे कि थाना कुलपहाड़ अन्तर्गत रेलवे अण्डर पास ग्राम जैतपुर  के पास बाइक सवार अज्ञात वदमाशों ने इनको तमंचा दिखाकर गोली मारने की धमकी देते हुए इनके पास मौजूद बैग जिसमें नगद रुपये व आभूषण से भरे बैग छीनकर फरार  हो गये। इस सम्बन्ध में थाना कुलपहाड़ में मु.अ.सं. 157/24 धारा- 392 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया। घटना की सूचना पर  पुलिस उपमहानिरीक्षक  अजय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता द्वारा संयुक्त रुप से घटना स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया गया साथ ही व्यवसायी से वार्ता कर उनके साथ हुई लूट की घटना के शीघ्र ही सफल अनावरण किये जाने का आश्वासन दिया गया।

पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता द्वारा घटना के सफल अनावरण व अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित किये जाने हेतु सत्यम्, अपर पुलिस अधीक्षक व  हर्षिता गंगवार, क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ के निकट पर्यवेक्षण में जनपद स्तर पर विभिन्न टीमों का गठन करते हुए टीमों को सक्रिय किया गया ।जनपद स्तर पर गठित हुई पुलिस टीमों द्वारा दिन-रात अथक परिश्रम कर सुरागरसी-पतारसी करते हुए सूचना तंत्र विकसित किये गये जिससे घटना से सम्बन्धित विभिन्न महत्वपूर्ण साक्ष्यों को संकलित किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रकरण को अतिगंभीरता से लेते हुए प्रत्येक क्षण घटना की समीक्षा की गयी व गठित टीमों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये जाते रहे। जिसके क्रम में लूट की घटना कारित करने वाले अभियुक्तों को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित किये जाने व लूट की सम्पत्ति बरामद किये जाने हेतु अलग-अलग टीमों का गठन कर विभिन्न स्थानों में दबिश दी गई।

पुलिस टीम को मुखबिर खास द्वारा सूचना मिली कि थाना कुलपहाड़ क्षेत्र में दिनांक 27.04.2024 को लूट की घटना को अंजाम देने वाले व्यक्ति थाना क्षेत्र अजनर के रहने वाले हैं जिनके पास लूटा गया माल भी है इस बात की पूरी उम्मीद है कि किसी गाँव के ही रास्ते से सन्नाटे में निकलकर ट्रेन या बस पकड़कर कहीं बाहर भाग जायेंगे इस सूचना पर पुलिस टीम ने ग्राम मुढ़ारी क्षेत्र होकर स्टेशन की ओर व राजमार्ग की ओर जाता है के पास चेकिंग शुरु कर दी कि तभी मुढ़ारी की ओर से बेलाताल रोड पर करीब 200 मीटर पर एक मोटर साइकिल लहराती हुयी कार की रोशनी मे आती दिखायी दी कि टार्च की रोशनी मारते हुये मोटर साइकिल पर सवार दो व्यक्तियों को टोका गया तो दोनो व्यक्ति मोटरसाइकिल छोड़ पास के खेतो की ओर भागने लगे जिससे पुलिस टीम ने एकबारगी दबिश देकर उन दोनो व्यक्तियों को मौके पर ही पकड़ लिया । नाम पता पूछते हुये जामा तलाशी ली गयी तो एक ने अपना नाम मंगल राजपूत पुत्र महेन्द्र राजपूत निवासी ग्राम बिजौरी थाना अजनर जनपद महोबा उम्र करीब 20 वर्ष बताया तथा दूसरे ने अपना नाम प्रदीप अनुरागी पुत्र अर्जुन अनुरागी निवासी ग्राम इन्द्रहटा थाना अजनर जनपद महोबा उम्र करीब 23 वर्ष बताया इस दौरान अभियुक्तों के कब्जे से सहित लूटी गयी सम्पत्ति सहित दो अदद तमंचा 315 बोर मय दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर नाजायज एवं एक अदद मोटर साइकिल बरामद की गई है।

गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ की गयी तो बताया कि लूट की घटना में उनके 02 अन्य साथी भी सम्मिलित थे, जिनके साथ मिलकर इन्होने इस तरह की घटना को अंजाम दिया हैं जिनका नाम देवेन्द्र राजपूत व नरेन्द्र अहिरवार बताया। पूछताछ में यह भी बताया कि ये लोग सतारी मउपुरा रेलवे क्रासिंग के आगे जंगल के पास अपने साथियों की प्रतीक्षा में खडे हैं। इस सटीक सूचना पर आज दिनांक 03.05.2024 को गठित जनपदीय स्वॉट एवं थाना कुलपहाड़ की संयुक्त पुलिस टीमें मौके पर पहुंची तो देखा कि 02 व्यक्ति खडे हैं जिनके पास एक काले रंग का बैग भी था। पुलिस टीम को देखकर दोनो ने भागने का प्रयास किया। दोनो व्यक्तियों को रुकने के लिये बोला गया तो दोनो व्यक्तियों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। पुलिस टीम ने आत्मरक्षार्थ फायर किया जिसके फलस्वरूप दो व्यक्तियों के पैर में गोली लगी और वह गिर पड़े। पास जाकर देखा तो 02 अभियुक्तों ने क्रमशः 1.देवेन्द्र राजपूत पुत्र इन्द्रपाल राजपूत उम्र करीब 25 वर्ष निवासी ग्राम बिजौरी थाना अजनर जिला महोबा बताया 2.नरेन्द्र अहिरवार पुत्र भग्गू अहिरवार निवासी ग्राम नगाराडांग थाना अजनर जिला महोबा उम्र 22 वर्ष बताया जिनको गिरफ्तार किया गया, इस दौरान अभियुक्तों के कब्जे से दो अदद तमंचा 315 बोर मय तीन अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व 02 अदद खोखा कारतूस 315 बोर नाजायज व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सहित लूटी गयी सम्पत्ति को बरामद किया गया है।

रिपोर्ट – राकेश कुमार अग्रवाल

Click