छात्राओं द्वारा नुक्कड़ सभा और रैली के माध्यम से मतदाताओं को किया गया जागरूक

5

महोबा,  राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पनवाडी की छात्राओं ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कस्बे में रैली और नुक्कड़ सभा के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जिससे कि लोग अपने मत का अधिकार जान सके। एक-एक वोट की क्या कीमत है इसके लिए मतदाताओं को जागरूक किय। कस्बा में लोगों से अपील की है कि पहले मतदान फिर जलपान चाहे नर हो या नारी मतदान सब की जुमेदारी बोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना हैं वोट डालना है अधिकार अब न करेंगे इसका कभी बहिष्कार का नारा बुलंद किय। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या कौशिल्या देवी ने लोगों को समझाया है कि वोट की कीमत क्या है हम अपने एक निर्णायक वोट से सशक्त सरकार का निर्माण करने में अहिम भूमिका निभाना चाहिए इसीलिए अपने मत को पहचाने और मतदान करें जो भी युवा 18 वर्ष या उससे अधिक हो वह आने वाली 20 मई को अपने मत का प्रयोग करे।  रैली में प्रधानाचार्या कौशल्या देवी एवं समस्त अध्यापिकायें मौजूद रहीं।

रिपोर्ट – राकेश कुमार अग्रवाल

Click