रिपोर्ट :- हरिश्चंद्र राजपूत
हमीरपुर । सुमेरपुर कमलेश तिराहे में लल्लू भाई जान की चक्की में आरा मशीन लकड़ी काटने का काम करती है जहां पर ज्यादा लकड़ी इकट्ठा हो जाने के बाद ट्रक में लोड करके बाहर भेजी जाती है इसी प्रकार आज लोड करते समय एक लकड़ी क्रेन से छूट गई और नीचे से गुजर रही मजिस्ट्रेट की सरकारी वाहन के ऊपर जा गिरी समय अच्छा होने के कारण ड्राइवर एवं गाड़ी के अंदर बैठे नायब साहब सभी सुरक्षित रहे किसी को कोई चोट नहीं लगी सिर्फ गाड़ी के नुकसान होने की खबर है।
1.4K views
Click

