आईजीआरएस में रैंकिंग नीचे गिरने पर एडीएम ने अधिकारियों की लगाई फटकार

58

रिपोर्ट महेन्द्र कुमार गौतम 8542832748
स्थान जालौन उत्तर प्रदेश


जालौन मुख्यमंत्री पोर्टल पर हो रही जनसुनवाई के मामले में प्रथम आने वाला जालौन जिला अब लगातार पिछड़ता जा रहा है जिस कारण अपर जिला अधिकारी प्रमोद कुमार सिंह की अध्यक्षता में सभी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों की बैठक बुलाई गई जिसमें मुख्यमंत्री जनसुनवाई से जुड़े मामलों को समय सीमा के अंदर शिकायतों का निस्तारण कर आख्या प्रेषित करने के सख्त निर्देश दिए

उरई के विकास भवन सभागार में एडीएम प्रमिल कुमार सिंह और सीडीओ प्रशांत कुमार की मौजूदगी में सभी विभागों के विभागाध्यक्ष और कर्मचारी उपस्थित रहे बैठक में बताया गया मुख्यमंत्री जनसुनवाई रैंकिंग में इस बार 21वी रैंक मिली है जिसमे सभी विभागों के द्वारा शिकायतों का समय पर निस्तारण न होने से जनपद रैंकिंग के पायदान पर नीचे की तरफ खिसक रहा है इसको ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री जनसुनवाई की मॉनिटरिंग लखनऊ से होती है जिसका फीडबैक शासन स्तर पर देखा जाता है इसलिए शिकायतों का गुणवत्तापूर्वक जांच कर समय से आख्या प्रेषित की जाए

एडीएम प्रमिल कुमार सिंह ने बताया सभी अधिकारी फीडबैक में अपना मोबाइल नंबर जरूर अंकित करें शिकायत निस्तारण में शिकायतकर्ता को दूरभाष कर उसको अवगत कराया जाए संदर्भ शिकायत में जांच बिंदुओं को लिखकर अधीनस्थ अधिकारियों से संस्तुति प्रदान करवाई जाए साथ ही जितनी भी शिकायतें रोजाना आती हैं, उनको पेंडेंसी न रखकर सीडीओ और एडीएम की मॉनिटरिंग में नियमित समय के अंदर निस्तारित करवाया जाए

बाइट – प्रमिल कुमार सिंह एडीएम

58 views
Click