सड़कें बनी तालाब, सड़क नहीं तो वोट नहीं का ग्रामीणों ने लगाया बैनर

2803

सरीला(हमीरपुर)-

बुधवार को हुई बारिश में जमौडी व जिटकिरी की सड़क तालाब बन गयी है। सड़क पर पूरी तरह आवागमन ठप हो गया है। ग्रामीण पहले ही सड़क नहीं तो वोट नहीं का नारा देकर बैनर गाड़ चुके हैं।

सरीला क्षेत्र के जमौडी व जिटकिरी की मेन सड़क राठ चंडौत मार्ग के झबरा मोड़ से निकली है। दशकों पहले बनी सड़क पूरी तरह गड्ढा बन गई है। सड़क का अता पता नहीं है। 22 दिसंबर को यहां के ग्रामीणों ने विधानसभा चुनाव के बहिष्कार का एलान करते हुए सड़क नहीं तो वोट नहीं नारा देकर झबरा मोड़ पर नारेबाजी करते हुए बैनर गाड़ दिया था। मंगलवार को हुई बारिश में यह सड़क पूरी तरह जलमग्न है।

गांव के ग्राम प्रधान राहुल, प्रताप ओमप्रकाश, भवानीदीन ने बताया कि इतनी हल्की बारिश में दोनों गांव का आवागमन ठप हो गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि अफसर व जनप्रतिनिधि इस समस्या पर जरा भी ध्यान नहीं दे रहे हैं। जिसका जवाब आगामी विधानसभा चुनाव में दिया जाएगा।

एमडी प्रजापति रिपोर्ट

2.8K views
Click