404 का आंकड़ा पार कर नरेंद्र मोदी तीसरी बार बनेंगे प्रधानमंत्री  – सूरज ब्रम्हे

2302

महोबा , उत्तर प्रदेश के प्रदेश चुनाव प्रभारी के दायित्व के साथ जनपद पहुँचे नरेंद्र मोदी विचार मंच के मुख्य राष्ट्रीय महासचिव सूरज ब्रम्हे ने अपने साथियों के साथ महोबा-हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र का भ्रमण कर ग्रामीणों से जन सम्पर्क किया। उन्होंने जगह-जगह ग्रामीणों के साथ बैठक कर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार कुँवर पुष्पेद्र सिंह को जिताने की अपील मतदाता भाईयों एवं बहनों से की हैं। लोकसभा क्षेत्र के भ्रमण के पश्चात कहा कि कुँवर पुष्पेद्र सिंह चंदेल जीत की हेट्रिक बनाएंगे और नरेंद्र मोदी 404 का आकड़ा पार कर देश में तीसरी बार प्रधानमंत्री की शपथ लेगें।जनसंपर्क के दौरान सन्यासी केशव महाराज भगवाधारी,  मकरंद यादव, ओमप्रकाश तिवारी, उदित नारायण यादव, आसमानी श्रीवास,  जितेंद्र सिंह, रामजी महाराज एवं अन्य साथी रहे।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

2.3K views
Click