महाशिवरात्रि को लेकर बाल्हेश्वर मंदिर परिसर में चलाया गया सफाई अभियान

8144

ऐहार गांव स्थित बाल्हेश्वर मंदिर परिसर में ग्रामीणों ने की साफ-सफाई

रायबरेली। क्षेत्र के सुप्रसिद्ध ऐहार गांव स्थित बाबा बालेश्वर मंदिर परिसर में प्रधान प्रतिनिधि राजेश फौजी की अगुवाई में महाशिवरात्रि को लेकर स्वच्छता मिशन के तहत परिसर में सफाई अभियान चलाया गया मंदिर परिसर से लेकर आश्रम तक में सफाई अभियान चलाया गया।

श्री फौजी ने बताया कि महाशिवरात्रि में लगने वाले मेले को परिसर में फैली गंदगी को साफ सुथरा किया गया जिससे आने वाले दुकानदारों व भक्तों को किसी प्रकार की गंदगी से ना गुजर ना पड़े जिसको लेकर समस्त ग्राम वासियों ने श्रमदान में भाग लेकर महा सफाई अभियान चलाया मंदिर परिसर के चारों ओर फैली गंदगी को साफ-सुथरा किया।

ग्रामीणों ने संकल्प लिया कि अपने आसपास किसी प्रकार की गंदगी नहीं होने देंगे। एक कदम स्वच्छता की ओर स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत को लेकर सभी ग्रामीणों को श्री फौजी ने जागरूक किया। इस महा अभियान में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

सफाई अभियान में महिलाओं ने अहम भूमिका निभाई इस मौके पर रामदुलारी, पुष्पा सुमन, कलावती, गंगाराम छोटेलाल ,जगदीश ,दीपक एडवोकेट ,अनुराग ,वृंदावन राकेश , माताबदल , बलवंत लोधी , रामबाबू ,सोनू, भोला यादव ,हितेंद्र, बाबूलाल रामविलास लोधी, राजू कमलाकांत शुक्ला ,सहित समस्त ग्राम वासियों ने सफाई अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

  • संदीप कुमार फिजा
8.1K views
Click