रायबरेली-रायबरेली जिले के आरटीओ परावर्तन मनोज सिंह ने उस वक़्त मानवता की मिसाल पेश करते हुए घायल व्यक्ति को अपनी गाड़ी में बैठा कर पहुंचाया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सलोंन जब सलोन रायबरेली राजमार्ग में डेली रूटीन चेकिंग के दौरान थोड़ी ही दूर पर एक व्यक्ति अपनी स्कूटी से जाते समय अनियंत्रित होकर सड़क पर अचानक गिर गया ,अचानक गिरने से युवक बुरी तरह चोटिल भी हो गया था जिसकी सूचना मिलते ही आरटीओ प्रवर्तन मनोज सिंह अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और तत्काल अपनी गाड़ी में बैठा कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सलोंन पहुंचाया ,जहां डॉक्टरों ने मरीज की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल किया रेफर कर दिया है ।

फिलहाल आरटीओ प्रवर्तन मनोज के इस दरियादिली को देखकर स्थानीय लोग व जिसने भी इस घटना को देखा वो उनकी दरियादिली की भूरी भूरी प्रशंसा कर रहा है।
अनुज मौर्य रिपोर्ट