राना बेनी माधव सिंह स्मारक इंटर कॉलेज शंकरपुर में वार्षिक मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह

जगतपुर, रायबरेली, राना बेनी माधव सिंह स्मारक इंटर कॉलेज शंकरपुर के पूर्व छात्र रहे चीफ जनरल मैनेजर श्री राम खेलावन वर्मा ने लाइब्रेरी में अच्छी किताबों के लिए किया एक लाख रुपए दान। इंटर कॉलेज शंकरपुर में हाई स्कूल और इंटरमीडिएट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को कॉलेज के प्रबंधक एवं राना बेनी माधव सिंह स्मारक समिति शंकरपुर के अध्यक्ष श्री हरिचन्द्र बहादुर सिंह , डिप्टी एसपी रिटायर्ड श्री आशापाल सिंह एवं मुख्य अतिथि श्री रामखेलावन वर्मा चीफ जनरल मैनेजर निवासी मनोहरगंज ने माला पहनाकर एवं मोमेंटो देकर स्वागत एवं सम्मान किया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं के अभिभावकों का भी सम्मान किया गया।
गौरतलब है कि पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष का परीक्षा परिणाम काफी अच्छा रहा। इसका श्रेय मुख्य अतिथि ने अभिभावको का घर में सही दिशा निर्देश एवं कॉलेज के शिक्षक शिक्षिकाओं का कक्षाओं में अच्छी तैयारी पढ़ाई गाइडलाइंस और परीक्षा की तैयारियों को दिया। जिसके लिए विद्यालय में एक अच्छा माहौल बनाना प्रधानाचार्य का भी कार्य होता है इसके लिए प्रधानाचार्य सहित शिक्षक शिक्षिकाओं का भी सम्मान हुआ। फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया गया इस क्रम में शिक्षक श्री चंद्रभूषण पटेल एवं अभिनेश सिंह ने भी मंच से बच्चों को अपना आशीर्वाद दिया। श्री अमरनाथ सिंह ने मंच का संचालन किया। श्री रामखेलावन वर्मा ने कहा मैं यहां का ही पढ़ा लिखा छात्र हूं इस कॉलेज के प्रति अपनी श्रद्धा रखता हूं निकट भविष्य में यहां एक विशाल लाइब्रेरी की भी स्थापना की जाएगी इसके लिए मैं स्वयं एक लाख रुपए बच्चों की पढ़ाई लिखाई एवं अच्छी कॉपी किताबों के लिए लाइब्रेरी को दान दूंगा।
कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत सम्मान शिक्षकों एवं प्रधानाचार्य लेफ्टिनेंट सत्येंद्र कुमार ने किया। कॉलेज के कुशल प्रबंधक एवं पूर्व एसबीआई डायरेक्टर श्री हरिचन्द्र बहादुर सिंह ने सभी शिक्षक और शिक्षिकाओं एवं उनके द्वारा सही मार्गदर्शन से जिन छात्र-छात्राओं ने अच्छा प्रदर्शन किया है उन सभी को बधाई दी एवं भविष्य में भी अच्छे परिणाम आए इसके लिए बच्चों के मन में विचार जागृत किये। कार्यक्रम में शिक्षक सीबी पटेल ने अपनी बात रखते हुए कहा कि जो पढ़ा जाए उसे अगले 72 घंटे में एक बार जरूर याद किया जाए तो वह स्मृति में ताजा रहता है अन्यथा वह भूल जाता है। शिक्षक अभिनेश कुमार सिंह ने जो छात्र 12 उत्तीर्ण हुए हैं उनके लिए एक विदाई गीत प्रस्तुत किया जिससे सभी भाव विभोर हो गए। रिटायर्ड डिप्टी एसपी श्री आशापाल सिंह जो कि शंकरपुर कॉलेज से ही पढ़े लिखे हैं उन्होंने भी अपने विचार रखें।
छात्र छात्राओं के मन में भी ऊर्जा का संचार किया कहा कि वह निरंतर कड़ी मेहनत से बड़ी सफलता पा सकते हैं बस थोड़ी सी लगन की आवश्यकता होती। इस मौके पर मुख्य अतिथि श्री रामखेलावन वर्मा चीफ जनरल मैनेजर, रिटायर्ड डिप्टी एसपी श्रीआशापाल सिंह, मानवाधिकार एवं शिक्षक संगठन के अगवा श्री राम अकबाल बहादुर सिंह, श्री महेश सिंह, श्री समर बहादुर सिंह, श्री सुधीर वर्मा, श्री राजकुमार सिंह, श्री धीरज सिंह श्री शारदा बक्श सिंह, श्री मुन्ना सिंह श्री समीर वर्मा सहित क्षेत्र के सम्मानित लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट- मनीष श्रीवास्तव