चंदापुर रायबरेली
बाइक में पेट्रोल डलवाने के बाद पेट्रोल के रेट को लेकर हुए विवाद में बाइक सवार युवक व उसके साथी ने दुकानदार युवक को पीट दिया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। भुक्तभोगी दुकानदार ने चंदापुर पुलिस को तहरीर देकर बाइक सवार युवक व उसके साथी के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।
घटना चंदापुर थाना क्षेत्र के पहरावां तिराहे के पास की है। थाना क्षेत्र के देवरी मजरे ओया गांव निवासी अमित कुमार यादव पुत्र राम समुझ यादव पहरावां तिराहे पर दुकान है , अमित दुकान पर पेट्रोल भी बेचते हैं। गुरुवार को थाना क्षेत्र के पहरावां गांव निवासी पुनई पुत्र भगौती एक अज्ञात युवक के साथ शनिवार की देर शाम करीब आठ बजे शराब के नशे में धुत्त होकर बाइक से दुकान पर आये और अमित से आधा लीटर पेट्रोल डलवाया। पेट्रोल डलवाने के बाद पेट्रोल के रेट को लेकर बाइक सवार युवक व दुकानदार में रेट को लेकर बंहंस होने लगी। दुकानदार का आरोप है कि हाथ में लिए डंडे व लात घूसों से बाइक सवार युवक व उसके साथी ने उसे जमकर पीटा। जिससे उसे गंभीर चोटें आईं और जेब में रखा उसका एंड्रॉयड फोन भी मारपीट में टूट गया। भुक्तभोगी दुकानदार ने चंदापुर पुलिस को तहरीर देकर एक नामजद सहित दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मामले में थाना प्रभारी अरविंद सिंह ने बताया कि दुकानदार की तहरीर के आधार पर दो के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट