#Raebareli News – ऊंचाहार तहसील क्षेत्र के सुदामापुर गांव में लेखपाल कुलदीप सिंह को निलंबित किया गया है। उन्हें शिकायतों के बाद दोषी पाया गया, जिसमें उन्होंने एक व्यक्ति को भूमिहीन और गरीब बताकर झूठी आख्या लगाई थी।..
ऊंचाहार – तहसील क्षेत्र के सुदामापुर गांव के लेखपाल के खिलाफ मिली शिकायतों की जांच कराए जाने के बाद दोषी पाए जाने पर एसडीएम ने उसे निलंबित करते हुए विभागीय जांच के आदेश दिए। एसडीएम की ओर से की गई कार्रवाई के बाद लापरवाहों में हड़कंप मचा हुआ है। क्षेत्र के सुदामापुर गांव के रहने वाले एक व्यक्ति को लेखपाल ने भूमिहीन और गरीब बताकर आख्या लगाई थी। जबकि उनके पास स्कॉर्पियो गाड़ी के साथ ढाबा और पक्का मकान है। जिस भूमि को लेखपाल ने आख्या लगाकर उनके नाम दर्ज कराया था, उसी भूमि पर तहसीलदार ने उनका अवैध कब्जा पाते हुए उन्हें बेदखल करके जुर्माना लगाया था।पूरे प्रकरण की जांच के बाद एसडीएम राजेश श्रीवास्तव ने लेखपाल कुलदीप सिंह को दोषी ठहराते हुए उन्हें निलंबित कर दिया। इसके साथ ही विभागीय जांच के भी आदेश दिए है।