अधेड़ ने दबंगों पर मारपीट का लगाया आरोप

4182

डलमऊ, रायबरेली। धर्म कोतवाली क्षेत्र के विझलामऊ निवासी अधेड़ राम केवल पुत्र चतुरी प्रसाद ने गांव के ही ज्ञानेंद्र पुत्र हरिशंकर, जगन्नाथ पुत्र रामबली व जगन्नाथ की पत्नी पर आरोप लगाते हुए बताया कि पीड़ित अधेड़ की भूमि धरी जमीन पर अवैध कब्जा को लेकर पुरानी रंजिश चल रही है।

जिसको लेकर 30 सितंबर को पीड़ित गांव के किनारे बकरी चरा रहा था तभी सभी आरोपी आकर उससे गाली गलौज व मारपीट करने लगे किसी तरह पीड़ित अधेड़ ने भाग कर वह अपने घर पहुंचा घर पहुंच कर डायल 112 पर उक्त घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन को दी।

जब तक पुलिस पहुंचती सभी आरोपी भाग गए वहीं पीड़ित ने बताया कि थाने से समझौता कराए जाने की बात कही जा रही है।

  • विमल मोर्या
4.2K views
Click